Sunday, January 26, 2020

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी देशवासियों को #गणतंत्रदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आओ आज हम सब मिलकर पर्ण ले की भारत को विश्व का सबसे विकसित देश बनाने तथा विश्वगुरु के पद पर पुनः स्थापित करने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे।

#जयहिंद #वंदेमातरम #जयजवान #जयकिसान #भारतमाताकीजय


राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं



राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

आइए इस #राष्ट्रीयबालिकादिवस के अवसर पर बालिकाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के सामाजिक भेदभाव और शोषण को समाज से पूर्ण रूप से हटाने का तथा बेटियों को सशक्त बनाने व सुरक्षित और बेहतर माहौल प्रदान करने का संकल्प लें ।

#बेटीबचाओ #बेटीपढ़ाओ #बेटेकोसमझाओ


Tuesday, January 14, 2020

थल सेना दिवस पर सादर नमन एवं हार्दिक शुभकामनाएं

अपने अदम्य साहस और शौर्य से मां भारती की रक्षा करने वाले देश के वीर सैनिकों को #आन्या_फाउंडेशन_एनजीओ की तरफ से #थल_सेना_दिवस पर सादर नमन एवं हार्दिक शुभकामनाएं।

#थलसेनादिवस #आपहैंतोहमसुरक्षितहैं
#वीरजवान #वंदेमातरम


मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में बाढ़सा गांव में हवन और प्रसाद वितरण का आयोजन

आन्या फाउंडेशन और जन सेवा वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी के द्वारा आज मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में बाढ़सा गांव में हवन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें दीपक, धीरज मलिक, ऋषिपाल सिंह, नरेंद्र, आशु राठौड़, अमित, रोहित, धीरज किन्हाँ मंदिर के भगत जी व गांव के बच्चे,महिलाएँ,बुजुर्गों ने सहयोग दीया व हवन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर हवन की शोभा बढ़ाई ।

संस्था के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल सिंह जी ने सभी सहयोगीयों एवं समस्त ग्रामवासियों का तहे दिल से शुक्रिया एवं धन्यवाद कहा।


लोहड़ी, मकर सक्रांति, पोंगल एवं बीहू के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी देशवासियों को आन्या फाउंडेशन की तरफ से लोहड़ी, मकर सक्रांति, पोंगल एवं बीहू के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ।


Wednesday, January 1, 2020

पाश्चात्यनववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी देशवासियों को आन्या फाउंडेशन(एनजीओ) की तरफ से #पाश्चात्यनववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान से यही कामना है आप सभी दिन रात तरक्की करें और सदैव आपका जीवन सुखमय रहे।