हमारे बारे में




आन्या फाउंडेशन का कानूनी दर्जा :-
आन्या फाउंडेशन नीति आयोग भारत सरकार और भारत सरकार न्यास एक्ट के तहत हरियाणा सरकार द्वारा एक पंजीकृत न्यास है ।
न्यास की पंजीकरण संख्या : 2244/2018

नीति आयोग भारत सरकार पंजीकरण संख्या : HR/2019/0229616

कार्यक्षेत्र : पूरा भारत वर्ष

दूरदर्शिता एवं लक्ष्य : 
आन्या फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य समस्त सांसारिक जीवन एवं संपूर्ण मानव जाति के हितार्थ सार्वजनिक, धार्मिक एवं पुण्यार्थ लोक कल्याणकारी योजनाओं गतिविधियों का संपादन, संचालन एवं सर्वोन्मुखी आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक व मानसिक विकास के कार्यों को क्रियान्वित करते हुए समस्त प्रकार के सार्वजनिक सेवा कार्यों को करना ।
पूरे भारत को हरा-भरा बनाने के लिए पर्यावरण को लेकर विशेष रुप से पूरे देश में कार्य करना जिससे हम सभी, हमारी आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ हो, स्वस्थ जिए और सभी को शुद्ध हवा एवं जल मिले। 
आन्या फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों, गरीबों, विधवाओं, निःशक्त जनों, अनाथों, पुरुषों, महिलाओं, बाल शोषण, शहीदों के परिवारों, वृद्धों और मानसिक रूप से सेवानिवृत्त व्यक्तियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करना और उनकी हर संभव सहायता करना ।

संस्था के द्वारा किए गए कार्य :
  • हमारे देश में पर्यावरण की बहुत बड़ी समस्या है इसी समस्या को देखते हुए न्यास ने पेड़ लगाओ - जीवन बचाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण करना शुरू किया हुआ है, इस अभियान के तहत न्यास के द्वारा अभी तक करीब 12500 स्वस्थ वृक्षों का रोपण एवं वितरण किया जा चुका है ।
  • न्यास के द्वारा समय-समय पर गरीब लोगों को कपड़ों का भी वितरण किया जाता है, और अभी तक करीब 5280 बच्चें, महिलाएं और पुरुषों को कपड़ों का वितरण किया गया है - जिनमें सर्दियों एवं गर्मियों के कपड़े, महिलाओं के सूट, जींस पैंट, शर्ट, टी शर्ट, कुर्ता पायजामा, स्वेटर, जर्सी, कोट, फॉर्मल पैंट शर्ट, फ्रॉक, चप्पल, जूते, स्याल, बेडशीट, जुराब, टोप आदि अन्य सामान है। 
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के अलावा न्यास के द्वारा समय-समय पर यज्ञ का भी आयोजन किया जाता रहता है जिससे सबसे ज्यादा पर्यावरण की शुद्धि होती है।
  • आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में हम सभी के लिए स्वास्थ्य एक चुनौती बन गई है क्योंकि पूरे दिन भागम-भाग में हम स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देते है जिसकी वजह से प्रतिदिन नई-नई बीमारियां पैदा हो रही है। इसी समस्या को देखते हुए न्यास के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए समय-समय पर योगा कैंपों का आयोजन किया जाता है और इन कैंपों के द्वारा स्वास्थ्य और बुद्धि को स्वस्थ रखने के लिए योग, प्राणायाम और ध्यान सिखाया जाता है। योग शिविर के माध्यम से अभी तक करीब 1650 लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

1 comment:

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।