हमारे कार्य


आन्या फाउंडेशन के द्वारा किए गए कार्य

"पेड़ लगाओ - जीवन बचाओ अभियान"
  • हमारे देश में पर्यावरण की बहुत बड़ी समस्या है इसी समस्या को देखते हुए न्यास ने पेड़ लगाओ - जीवन बचाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण करना शुरू किया हुआ है, इस अभियान के तहत न्यास के द्वारा अभी तक करीब 18500 स्वस्थ वृक्षों का रोपण एवं वितरण किया जा चुका है ।


 

"गरीबी हटाओ अभियान"
  • न्यास के द्वारा समय-समय पर गरीब लोगों को कपड़ों का भी वितरण किया जाता है, और अभी तक करीब 7275 बच्चें, महिलाएं और पुरुषों को कपड़ों का वितरण किया गया है - जिनमें गर्म कपड़े, महिलाओं के सूट, जींस पैंट, शर्ट, टी शर्ट, कुर्ता पायजामा, स्वेटर, जर्सी, कोट, फॉर्मल पैंट शर्ट, फ्रॉक, चप्पल, जूते, स्याल, बेडशीट, जुराब, टोप आदि अन्य सामान है। 


"पर्यावरण शुद्धि अभियान
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के अलावा न्यास के द्वारा समय-समय पर गांव-गांव जाकर यज्ञ का भी आयोजन किया जाता रहता है जिससे सबसे ज्यादा पर्यावरण की शुद्धि होती है।


"स्वस्थ जीवन अभियान
  • आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में हम सभी के लिए स्वास्थ्य एक चुनौती बन गई है क्योंकि पूरे दिन भागम-भाग में हम स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देते है जिसकी वजह से प्रतिदिन नई-नई बीमारियां पैदा हो रही है। इसी समस्या को देखते हुए न्यास के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए समय-समय पर योगा कैंपों का आयोजन किया जाता है और इन कैंपों के द्वारा स्वास्थ्य और बुद्धि को स्वस्थ रखने के लिए योग, प्राणायाम और ध्यान सिखाया जाता है जिससे अभी तक हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
"जनसंपर्क अभियान" 
  • आज के समय में हमने अपनी संस्कृति को भुला दिया है और इसी वजह से हमारे समाज में विभिन्न प्रकार की गहरी समस्याएं पैदा हो गई है जिसमें से एक बहुत बड़ी जो समस्या है वह है शुद्ध हवा। शुद्ध हवा लेने की चाहत सभी की है लेकिन शुद्ध हवा लेने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा बरगद, नीम, पीपल आदि जैसे पेड़ों का वृक्षारोपण करना होगा। ज्यादातर लोग सिर्फ सोचते हैं लेकिन वृक्षारोपण नहीं करते। इसी समस्या को देखते हुए आन्या फाउंडेशन ने जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है हम समाज के लोगों को समझा रहे की हमारे जीवन में प्राचीन काल से लेकर और अभी वर्तमान समय में भी पेड़ों का कितना अधिक महत्व है और हमें खुशी है की इस अभियान से लोगों में काफी परिवर्तन आने लगा है अभी तक संस्था के द्वारा करीब 28500 लोगों को जागरूक किया जा चुका है।
"ग्राम पंचायत बाढ़सा के साथ मिलकर कार्य"
  • आन्या फाउंडेशन ग्राम पंचायत बाढ़सा, तहसील- बादली, जिला- झज्जर, हरियाणा - 124105 के साथ मिलकर समाज के विभिन्न मुद्दों के लिए साथ मिलकर कार्य कर रहा है । जिसमें विशेष रूप से पर्यावरण को लेकर ग्राम पंचायत के साथ बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायत की लाल डोरे की जो फिरनी है वह करीब 8 किलोमीटर की है, जोहड़ है ओर भी गांव में काफी ऐसी जगहें हैं जिसमें हजारों पेड़ों का वृक्षारोपण किया जा चुका है  और  आने वाले समय में हजारों की संख्या में और भी किया जाएगा । ग्राम पंचायत बाढ़सा ने आश्वासन दिया है कि इस शुभ कार्य में हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगें ।
  • अभी तक ग्राम पंचायत ने करीब 1000 पेड़ों के जालों का सामान मंगवा दिया है और पेड़ों के जालों का बनाने का कार्य तेज गति से चल रहा है । अभी तक 850 जाल बनाए जा चुके हैं और जिनमें से गांव की फिरनी पर अभी तक 800 जाल पेड़ों के साथ लगाए जा चुके हैं ।




 
  • संस्था इसके बाद जनसंपर्क अभियान के माध्यम से ही गांव के लोगों को साथ लेकर यह भी कोशिश करेगी की गांव के हर खेत में कम से कम 4- 4 पेड़ जरूर लगाएं।
 


शिक्षा

स्वास्थ्य


 गरीबी 


पर्यावरण संरक्षण


जल संरक्षण


 वन्य जीव संरक्षण



कचरा प्रबंधन


मिलावट को दूर भगाना



3 comments:

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।