Tuesday, October 13, 2020

बाढ़सा गांव में 425 पेड़ों का रोपण

#पेड़_लगाओ_जीवन_बचाओ_अभियान

#आन्या_फाउंडेशन के द्वारा #पेड़_नहीं_तो_जीवन_नहीं, इसी उद्देश्य को लेकर #पर्यावरण को बचाने के लिए समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से #बाढ़सा गांव में #कॉलोनी से लेकर #रावता_रोड तक करीब #डेढ़_किलोमीटर की #फिरनी पर #425पेड़ #फलदार एवं #छायादार #नीम, #जामुन, #अर्जुन, #पिलखण, #शीशम आदि पेड़ों का रोपण किया गया।

यदि हमें पर्यावरण को बचाना है तो हम सभी को मिलकर अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है ।क्योंकि लकड़ी के बिना मनुष्य का जीवन असंभव है और लकड़ी हमें तभी मिलेगी जब हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे।

यदि हमें #पृथ्वी_को_बचाना_है तो हम सबको मिलकर #ज्यादा_से_ज्यादा_पेड़_लगाना_है।

#पर्यावरणसंरक्षण #वन्यजीवसंरक्षण #जलसंरक्षण #वायुसंरक्षण #पृथ्वीसंरक्षण #जोहड़संरक्षण #पेड़संरक्षण

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:-
aanyafoundation.blogspot.com


No comments:

Post a Comment

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।